(www.arya-tv.com) उत्तरप्रदेश का पीलीभीत जिला तराई में बसा बेहद खूबसूरत शहर है.6 अक्टूबर को वन सप्ताह के समापन समारोह में शामिल होने आए योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के बाद टाइगर रिजर्व की सैर की साथ ही चूका बीच से प्रकृति के खूबसूरत नजारों का लुत्फ भी उठाया. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान सीएम योगी चूका बीच की सैर करने भी पहुंचे. चूका बीच उत्तरप्रदेश का एक मात्र बीच है. यह पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों के किनारे स्थित 25 किलोमीटर लंबे शारदा सागर डैम के किनारे स्थित है. यहां का नजारा किसी समुद्री बीच जैसा ही दिखाई देता है.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वन सप्ताह 2023 के समापन समारोह में शामिल होने पीलीभीत आए थे. इस दौरान उन्होंने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कई अधिकरियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. वहीं पीलीभीत जिले को 250 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी.चूका बीच की सैर के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीच स्थित वाटर हट से बीच व डैम के नजारे का लुत्फ उठाया. चूका बीच के खूबसूरत नजारे सीएम को इतना पसंद आया की आम तौर पर गंभीर दिखाई देने वाले मुख्यमंत्री के चेहरे पर हंसी दिखाई दे रही थी . इससे पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी चूका बीच के प्राकृतिक नजारों से मंत्रमुग्ध हो चुकी हैं.कार्यक्रम स्थल पर वन से जुड़े स्टॉल लगाए गए थे. वहीं पीलीभीत जिले से एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत लिस्ट बांसुरी का स्टॉल भी लगाया गया था. सीएम योगी ने पीलीभीत के बांसुरी कारीगरों से कारोबार व बांसुरी से जुड़ी जानकारियां भी लीं. वहीं मौके पर मौजूद अधिकारियों को इस दिशा में नए कदम उठाने के निर्देश भी दिए.