अयोध्या में सड़क हादसे में 2 की मौत:रॉन्ग साइड से आ रही रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर, 2 घायल

# ## Business UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या में शुक्रवार को सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। घटना बूथ नंबर चार नेशनल हाईवे की है। रॉन्ग साइड से आ रही रोडवेज बस और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। पिकअप सवार 4 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

शुक्रवार सुबह 5:15 मिनट पर सब्जी मंडी से बस्ती की तरफ जा रहे पिकअप औऱ आजमगढ़ डिपो की बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बस सवार लोगों को भी मामूली चोटे आई।

घटना की सूचना पर रहने वाली चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर दर्शन नगर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने थाना छावनी जनपद बस्ती के राजकुमार (26) औऱ जगन्नाथ (24) को मृत घोषित किया। जबकि पिकअप चालक और एक अन्य का इलाज चल रहा हैं।

चौकी प्रभारी बृज भूषण पाठक ने बताया कि पिकअप सवार चार लोग सुबह अयोध्या सब्जी मंडी में परवल बेचकर वापस घर बस्ती की तरफ जा रहे थे। पिकअप पर 4 लोग सवार थे। बूथ नंबर चार पास पहुंची ही थी कि तभी विपरीत दिशा से आ रही आजमगढ़ लोहिया ग्रामीण सेवा की बस से भिड़ंत हो गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, 2 अन्य घायल हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई हैं।