कानपुर (www.arya-tv.com) प्राय: ऐसा देखा जाता है कि यूपी बोर्ड के कुछ विद्यार्थी भौतिक विज्ञान के प्रश्न हल नहीं कर पाते हैं। इसलिए जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान के शिक्षक कौस्तुभ ओमर ने नवचारिका क्लब की शुरुआत कर दी है। जिसमें नौवीं से 12वीं तक के छात्र जुड़कर भौतिक विज्ञान के प्रयोगों को प्रदर्शन के साथ सीख सकेंगे। इतना ही नहीं, वह हर प्रयोग की जानकारी को समझ सकेंगे और पढ़ भी सकेंगे। कौस्तुभ बताते हैं, कि अगर किसी भी विद्यालय का छात्र नवचारिका क्लब से जुड़ना चाहता है, तो उसे विकास नगर स्थित टिंकर इंडिया लैब में पहुंचना होगा। इस लैब में ही जो विज्ञान के प्रयोग हैं, उनका डिमांस्ट्रेशन छात्रों को पहले करके दिखाया जाएगा।
इसके बाद छात्र भी प्रयोग कर सकेंगे। इस लैब में आने या क्लब से जुड़ने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।न्यूटन के नियम, एक समान वृत्तीय गति, पिंडों की घूर्णन गति, गुरुत्वाकर्षण, प्रत्यास्थता, द्रवों का प्रवाह (सभी 11वीं कक्षा के अध्यायों से लिए गए)। विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव, विद्युत चुंबकीय प्रेरण, प्रत्यावर्ती धारा, इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस, प्रकाशिकी आदि।