(www.arya-tv.com) थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में युवक का एके 47 जैसे प्रतिबंधित हथियार के साथ फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। युवक के पास ऐसा हथियार कहां से आया इसकी जन्म डीसीपी सिटी ने एसीपी सुकन्या शर्मा को सौंपी है।
थाना एत्माउद्दौला के घाट बजरिया निवासी युवक कासिम अब्बास का एक फोटो सोशल मीडिया पर आया। इस फोटो में उसके हाथ में एके-47 रायफल है। किसी ने इस फोटो को ट्वीट कर दिया। फोटो ट्वीट होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। एसओ एत्माद्दौला राजकुमार ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि थाने के पास उसकी मोबाइल की दुकान है। फोटो काफी पुराना है। उसकी दुकान पर पुलिस कर्मी आए थे।
तब उसने बंदूक के साथ फोटो खिंचवा लिया था। पुलिस ने जब उसका सोशल मीडिया एकाउंट खंगाला तो ये फोटो 2018 में पोस्ट किया गया था। युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि किसी ने उसके सोशल मीडिया एकाउंट से फोटो निकालकर वायरल कर दिया। वहीं, इस मामले में एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा को जांच दी गई है।