फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन पहले डोज के बाद 80% असरदार

International

(www.arya-tv.com)कोरोना की दूसरी लहर के बीच फाइजर और मॉडर्ना कंपनियों की वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आई है। अमेरिका में की गई एक स्टडी में दावा किया गया है कि इन दोनों कंपनियों की वैक्सीन पहले डोज के बाद भी काफी असरदार हैं। इन वैक्सीन का पहला डोज लेने के दो हफ्ते बाद संक्रमण का खतरा 80% तक कम हो जाता है। जबकि दूसरा डोज लेने के दो हफ्ते बाद रिस्क 90% तक घट जाता है।

4000 लोगों पर की गई स्टडी
ये डेटा अमेरिका के उन 4000 लोगों पर की गई स्टडी से सामने आए हैं, जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है। इनमें हेल्थकेयर वर्कर्स भी शामिल हैं। ये स्टडी यूएस सेंटरर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने की है। इसमें इवैल्यूशन किए गए कि संक्रमण से बचाने में वैक्सीन कितनी असरदार है। CDC के डायरेक्टर रोशेल वेलेंस्की का कहना है कि इस स्टडी से पता चलता है कि हमारी वैक्सीनेशन की कोशिशें कारगर साबित हो रही हैं।

यह स्टडी 14 दिसंबर 2020 से 13 मार्च 2021 के दौरान की गई। इसके रिजल्ट सोमवार को जारी किए गए हैं। इस स्टडी में दोनों कंपनियों के क्लीनिकल ट्रायल्स के डेटा का भी इस्तेमाल किया गया। बता दें भारत में भी फाइजर और मॉर्डना की वैक्सीन को अप्रूवल नहीं मिला है। यहां सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन यूज की जा रही है।