पीएफसी ने अपनी कर्ज लेने की सीमा को बढ़ाकर 1.18 लाख करोड़ रुपये किया

Business

(www.arya-tv.com)ऊर्जा क्षेत्र को समर्पित सरकारी स्वामित्व वाली अग्रणी एनबीएफसी पावर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी ) ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 (अप्रैल-मार्च) के लिए अपने ऋण लक्ष्य में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। पहले यह लक्ष्य 90,000 करोड़ रुपए था, जिसे बढ़ाकर अब 1,18,000 करोड़ रुपए कर दिया गया है। इस तरह कुल मिलाकर 28,000 करोड़ रुपए की वृद्धि की गई है। पावर फाइनेंस कार्पोरेशन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 की उधार योजना को 90,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1,18,000 करोड़ रुपए तक संशोधित करने का यह फैसला आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार उधारकर्ताओं को दी गई मोरेटोरियम की सुविधा को समायोजित करने के लिहाज से किया गया है। अब तक पीएफसी ने अपनी सब्सिडियरी आरईसी के साथ मिलकर कोविड काल के दौरान डिस्काॅम्स को कुल 1.18 लाख करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए हैं, ताकि वे लिक्विडिटी से संबंधित अपने संकट को दूर कर सकें। कंपनी के एक प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘बाजार में लिक्विडिटी की स्थिति, पीएफसी की उच्चतम क्रेडिट रेटिंग, ट्रैक रिकॉर्ड और वित्तीय मजबूती को देखते हुए हमें अपने लक्ष्यों को पूरा करने और विकास की गति को बनाए रखने में फिलहाल कोई चुनौती नजर नहीं आ रही है, हालांकि कोविड काल के दौरान बिजली क्षेत्र ने निरंतर मंदी के दौर का सामना किया है।