(Arya News Lucknow):Chandani
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के खिलाफ विपक्षी कांग्रेस जमीन पर विरोध करने के बाद अब सोशल मीडिया पर बीजेपी से दो-दो हाथ कर रही है.
कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी के खिलाफ भारत बंद किया तो सरकार ने अपने ऑफिसियल ट्विटर के माध्यम से कहा रुपये के कमजोर होने की वजह से भारत में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुक्रवार (07 सितंबर) को भी जारी रही. शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.
इसके पेट्रोल और डीजल के दाम रविवार को एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. शनिवार को दिल्ली में पहली बार पेट्रोल की कीमतों ने 80 रुपये का आंकड़ा पार किया था,
पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने सोमवार को एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 0.23 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 80.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
वहीं डीजल का रेट 0.22 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 72.83 रुपये प्रति लीटर हो गया.जो रविवार को 80.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं दिल्ली में