देश में पेट्रोल-डीजल का संकट:कई राज्यों में पेट्रोल पंप सूखने की खबर

# ## Business

(www.arya-tv.com)  क्या भारत में पेट्रोल-डीजल की कमी हो गई है? यह सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि बीते कुछ दिनों से देश में पेट्रोल पंपों के ड्राय होने की खबरें आ रही हैं। राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखी गई हैं। एक तरफ जहां पेट्रोलियम डीलर्स का दावा है कि BPCL और HPCL जैसी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फ्यूल सप्लाई कम कर दी है और मांग का केवल एक चौथाई तेल उपलब्ध करा रही हैं, तो वहीं सरकार और तेल कंपनियों का दावा है कि देश में ईंधन की कोई कमी नहीं है।

सरकार ने कहा, कुछ राज्यों में डिमांड में इजाफा
इस मामले पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी किया। उसमें कहा गया कि देश में पेट्रोल और डीजल की कमी नहीं है। मंत्रालय ने ये भी माना कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों में विशिष्ट स्थानों पर पेट्रोल और डीजल की मांग में इजाफा हुआ है।

मंत्रालय ने कहा, पेट्रोल-डीजल का उत्पादन मांग में तेजी को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। वहीं मांग में बढ़ोतरी का कारण एग्रीकल्चरल एक्टिविटी को बताया गया है। तेल कंपनियों ने डिपो और टर्मिनल्स पर स्टॉक बढ़ाकर इस समस्या से निपटने के लिए कमर कस ली है।

राज्यों में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई करने वाले रिटेलर्स अब नाइट शिफ्ट में भी काम करेंगे, ताकि टैंकर्स से पेट्रोल पंप में ज्यादा से ज्यादा फ्यूल की सप्लाई हो सके। ऑयल इंडस्ट्री के डेटा के मुताबिक जून 2022 में 2021 के मुकाबले पेट्रोल की 54% और डीजल की खपत 48% बढ़ी है।

तेल कंपनियों का उपलब्धता सामान्य होने का दावा
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डायरेक्टर (मार्केटिंग) वी सतीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘डियर कस्टमर, हमारे रिटेल आउटलेट पर प्रोडक्ट की उपलब्धता बिल्कुल सामान्य है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि घबराएं नहीं।’

भारत पेट्रोलियम ने भी कहा, ‘हम सभी को आश्वस्त करते हैं कि हमारे पूरे नेटवर्क में हमारे सभी फ्यूल स्टेशन्स पर पर्याप्त मात्रा में प्रोडक्ट उपलब्ध है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।’