(www.arya-tv.com) शनिवार के दिन पेट्रोल में फिर कमी देखने को मिली है। देश की राजधानी के कई जिले मेें कोलकाता, मुंबई और चेन्नई सहित देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतों में गिरावट हुई है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में पांच पैसे की गिरावट दर्ज की गई।
और की कीमतों में एक बार फिर किसी तरह का बदलाव देखने को अभी तक नहीं मिला है। सबसे पहले बात करते हैं नई दिल्ली की तो यहां पेट्रोल के मूल्य में आज पांच पैसे की गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को पेट्रोल की कीमत घटकर 74.84 प्रति लीटर रुपये रह गई। दूसरी ओर डीजल का मूल्य 66.04 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बात करें तो आज वहां भी पेट्रोल पांच पैसे सस्ता होकर 77.50 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। शहर में डीजल की कीमत 68.45 रुपये प्रति लीटर है।
मायानगरी मुंबई में पेट्रोल पांच पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ 80.49 रुपये प्रति लीटर के रेट से मिल रहा है।
वहीं, डीजल के दाम की बात करें तो यह 69.27 रुपये प्रति लीटर पर है।और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल की कीमत पांच पैसे की गिरावट के साथ 77.81 रुपये प्रति लीटर हो गई। शहर में डीजल का भाव 69.81 रुपये प्रति लीटर है।
अब बात करते हैं दिल्ली के सटे शहरों की
.नोएडा में पेट्रोल की कीमत 76.17 रुपये प्रति लीटर है।
.गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव 74.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 65.35 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
.गाजियाबाद में पेट्रोल पेट्रोल की कीमत 76.04 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं डीजल 66.21 रुपये प्रति लीटर के रेट से मिल रहा है।