गोरखपुर में 49 केंद्रों पर 93 हजार अभ्यर्थी PET परीक्षा देंगे, नकल माफियाओं पर रहेगी कड़ी नजर

# ## Gorakhpur Zone

यूपी के गोरखपुर में शनिवार 6 सितंबर और रविवार 7 सितंबर को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. गोरखपुर में 49 केंद्रों पर 93 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेन और फेरों के साथ परिवहन निगम 400 अतिरिक्त बसें  चलाएगा. परीक्षा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ नकल माफियाओं की पुलिस और खुफिया विभाग की नजर है. सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

गोरखपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि परीक्षा चार पालियों में होगी. प्रत्येक केंद्र पर औसतन 480 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है. नकल माफियाओं की पुलिस की खास नजर रहेगी. पीईटी को लेकर पुलिस ने सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति परीक्षा से संबंधित कोई पोस्ट करता है, तो उससे प्रमाण मांगा जाए. पोस्ट झूठी पाई गई, तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करें. निगरानी के लिए प्रशासन ने 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.पीईटी को लेकर पुलिस ने सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति परीक्षा से संबंधित कोई पोस्ट करता है तो उससे प्रमाण मांगा जाए. पोस्ट झूठी पाई गई तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करें. निगरानी के लिए प्रशासन ने 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. प्रत्येक केंद्र और कक्ष में सीसी कैमरे से अभ्यर्थियों पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही मुख्य गेट पर भी प्रवेश पैर व जरूरी जांच के बाद ही अभ्यर्थी अंदर जा सकेंगे.