ताजमहल देखने आए पर्यटकों की अमानवीयता:पालतू कुत्ते को कार में बंद कर गए: कुत्ते की हुई मौत

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में ताजमहल देखने आए पर्यटकों की अमानवीयता सामने आई है। वो अपने साथ पालतू लेब्राडॉर डॉग को लेकर आए थे। मगर, ताजमहल देखने जाते समय कुत्ते को कार में ही बंद करके चले गए। कुछ ही देर में कुत्ते की कार में तड़प तड़प कर मौत हो गई।

पार्किंग में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया है। वीडियो बनाने वाले का कहना है कि उसने लोगों को बहुत समझाया था कि डॉग को कार से बाहर निकाल दें। मगर, वो नहीं माने। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर डॉग को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संडे को दो युवक और एक युवती ताजमहल देखने आए थे। इन्होंने ताज वेस्ट गेट पार्किंग में अपनी सफेद रंग की आई-20 कार एचआर 80 ई 3383 खड़ी की। कार में एक लेब्राडॉर कुत्ता भी था। सभी लोग कार में डॉग को बंद कर ताजमहल जाने लगे। तभी वहां पर पार्किंग कर्मी ने उन्हें कुत्ते को कार से बाहर निकालने के लिए कहा। उसने कहाकि बहुत गर्मी है। कुत्ते को कार में न छोडे़।

वहां मौजूद एक गाइड ने भी उन्हें समझाया। कहाकि डॉग को किसी होटल पर बांध दें, वो 100-200 रुपए लेगा, लेकिन डॉग सेफ रहेगा। मगर, वो लोग नहीं मानें और ताजमहल देखने चले गए। दो घंटे बाद जब वो लोग वापस आए तब तक कुत्ते की तड़प-तड़प कर मौत हो चुकी थी।

हैंड ब्रेक में फंस गई चेन
लोगों ने बताया कि रविवार को गर्मी बहुत थी। पर्यटक कुत्ते के लिए पीछे वाली विंडो को थोड़ा नीचे करके गए थे। मगर, गर्मी में कुत्ता परेशान होकर छटपटाने लगा। पुलिस ने बताया कि कुत्ते के गले में जंजीर बंधी थी। कुत्ते ने बाहर निकलने के लिए कार में उछल-कूद भी की। जब पुलिस पहुंची तो डॉग पीछे वाली सीट के नीचे पड़ा था। जंजीर आगे हैंड ब्रेक में फंसी थी। जंजीर फंसने से उसके पीछे आने पर फंदा कस गया होगा। मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया हे।

तीन पहले भी हुई ऐसी घटना
पार्किंग कर्मियों की मानें तो तीन दिन पहले भी एक ऐसी घटना हुई है। तब भी ताजमहल देखने आए लोग कुत्ते को कार में बंद कर गए थे। उसकी भी तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी। ताजमहल देखने आने वाले लोगों से गाइडों ने अपील की है कि ताज देखने आए तो अपने पालतू कुत्ते को न लाएं। अगर लेकर आ गए हैं तो उन्हें कार में बंद करके न जाएं।