महोबा जनपद के बेलाताल रेलवे स्टेशन के पास बीती रात एक युवक की महाकौशल एक्सप्रेस (Mahakoushal Express)से गिरकर मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, वहीं इस घटना को लेकर ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने TTE और जीआरपी के एस्कॉर्ट कर्मी पर युवक को ट्रेन से धक्का देने का आरोप लगाया है. जबकि जीआरपी सीओ ने बताया कि मृतक ने स्कॉटकर्मी पर पत्थर से हमला कर हाथापाई की और खुद ट्रेन से कूद गया. मामले की जांच कराई जा रही है.
ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने आरोप लगाया कि मृतक युवक सामान्य टिकट लेकर स्लीपर कोच में यात्रा कर रहा था. टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई और जीआरपी सिपाही से उसका विवाद हो गया. इसी दौरान हाथापाई में युवक को धक्का लगा जिससे वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद यात्रियों में भारी आक्रोश फैल गया. ट्रेन को रोककर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और एस्कॉर्ट कर्मी से मारपीट की. हालात बिगड़ते देख सिपाही को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.