चिता पर चढ़ाया शराब, बीड़ी और बनारसी पान, वायरल हुआ ये अनोखा अंतिम संस्कार

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मृत्यु से मोक्ष की प्राप्ति होती है, यही कारण है कि यहां मृत्यु शोक के साथ नहीं बल्कि उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसी उत्सव का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक अपने बड़े पिताजी के चिता पर शराब और बीड़ी के साथ बनारसी पान चढ़ा रहा है. यह वीडियो वाराणसी के मणिकर्णिका घाट का है. बनारस में माना जाता है कि मरने वाले व्यक्ति के चिता पर वह सभी सामग्रियों को चढ़ाया जाता है जिसे वह जीवित रहते हुए सेवन करते थे.

यह माना जाता है कि ऐसा करने से उनको सभी प्रकार से मुक्ति मिलती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जलती हुई चिता के बीच अंतिम प्रणाम करते हुए एक शख्स बाकायदा शराब, बीड़ी और बनारसी पान का चढ़ावा चढ़ाता है. इसके साथ ही हर हर महादेव के जयकारे के साथ उन्हें उनके सभी अंतिम इच्छाओं के पूर्ण होने की कामना कर रहा है. हालांकि यह नजारा बनारस में आम बात है, लेकिन बाहर वालों को के लिए यह चर्चा का विषय बन जाता है क्योंकि ऐसे नजारे सिर्फ वाराणसी में ही देखने को मिलते हैं.