नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एटीएम मशीन में फाइबर प्लेट लगाकर ट्रांजेक्शन के बाद भी कैश रोकने और बाद में चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में सामान और कैश बरामद किया है.
नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया टीमें लगातार लगी हुई थी.आरोपी पहले एटीएम की रेकी करते और फिर मशीन के लोअर पार्ट के बॉक्स में फाइबर प्लेट लगा देते थे. जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने आता, तो ट्रांजेक्शन पूरा हो जाता था, लेकिन पैसे फाइबर प्लेट के कारण पैसा फंस जाता था और बाहर नहीं आता था. कुछ देर बाद वह व्यक्ति सोचकर कि मशीन खराब है, वहां से चला जाता. इसके बाद आरोपी मौके पर पहुंचकर मास्टर की के मदद से फाइबर प्लेट निकालते और फंसा हुआ पैसा चोरी कर लेते थे.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल फोन, 13 डेबिट कार्ड, 3 मास्टर की, 2 फाइबर प्लेट, 46,460 रुपये नकद और एक कार बरामद की है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने यह तरीका इंस्टाग्राम रील्स के माध्यम से सीखा था.
यह तरीका बाकी एटीएम फ्रॉड से काफी अलग और नया है. गिरोह बेहद पेशेवर तरीके से काम करता था और फाइबर प्लेट इतनी सफाई से लगाई जाती थी कि मशीन में कोई गड़बड़ी नजर नहीं आती थी.