गड्ढे जाम होने से लोग हो रहें परेशान, लोगों ने कही ये बात

Bareilly Zone

बरेली(www.arya-tv.com) शहर के लोगों का अभी गड्ढों और जाम से ही सामना हो रहा था, मगर अब मौसम में गर्माहट आने से खुदी पड़ी इन सड़कों पर धूल भी उड़ने लगी है। शहर के चौकी चौराहा और सेठ दामोदर स्वरूप पार्क रोड पर धूल उड़ने से लोग परेशान हैं। जहां भी सीवर लाइन के लिए खोदाई हुई हैं वहां हर जगह धूल के गुबार उठ रहे हैं।

शहर में सीवर लाइन के लिए खोदाई के बाद गड्ढों में सिर्फ मिट्टी का भराव किया जा रहा है। उस पर न तो पत्थर डालकर रोलिंग की जा रही है और न ही ठीक से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इधर, बदलते मौसम में मिट्टी में नमी भी खत्म हो रही है। ऐसे में सड़कों पर हर समय धूल उड़ रही है।

अफसर गाड़ियों के शीशे बंद कर निकल जाते हैं तो उन्हें शहर की यह दुर्दशा भी नहीं दिख रही है और न ही जल निगम से इस पर कोई सवाल कर रहा है। इस समय सबसे अधिक धूल कंपनी गार्डन, प्रभा टॉकीज रोड, चौकी चौराहा, सेठ दामोदर स्वरूप पार्क के पास और पुलिस लाइन रोड के अलावा किला रोड पर उड़ रही है। वहीं जल निगम के एक्सईएन संजय कुमार का दावा है कि रोजाना पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।