पेंशनर्स को नहीं लगाने पड़ेंगे EPFO के चक्कर… डाक विभाग से बनवा सकेगें डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, घर बैठे मिल रही सुविधा

# ## Lucknow

 पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब बैंक, सेवा केंद्र या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वह डाक विभाग से घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। डाक विभाग की ओर से शुरू की गई इस सेवा की जानकारी शुक्रवार को लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने पत्रकार वार्ता में दी

उत्तर प्रदेश परिमंडल कार्यालय स्थित मंथन हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में सुनील कुमार ने बताया कि पेंशनर्स को नजदीकी डाकघर जाकर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद तय समय पर डाक कर्मी घर पहुंचकर बायोमैट्रिक मशीन से पहचान सत्यापित कर जीवन प्रमाण पत्र जारी करेंगे। इस प्रमाण पत्र की तीन प्रतियां बनेंगी। एक पेंशनर के पास, दूसरी डाक विभाग के पास और तीसरी ईपीएफओ को भेजी जाएगी। इससे पेंशनर्स को भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी और प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी।

पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि 6 से 10 अक्टूबर तक ‘लोगों के लिए पोस्ट, स्थानीय सेवा, वैश्विक पहुंच’ थीम पर राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया गया। सप्ताह के अंतर्गत 6 अक्टूबर को टेक्नोलॉजी दिवस, 7 को वित्तीय समावेशन दिवस, 8 को फिलैटली एवं नागरिक सेवाएं दिवस, 9 को विश्व डाक दिवस और 10 अक्टूबर को ग्राहक दिवस मनाया गया। राय ने बताया कि ग्राहकों की समस्याओं के समाधान के लिए इसी वर्ष 2 मई से डाक सेवा समाधान दिवस की शुरुआत की गई है। इसका आयोजन प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शुक्रवार को किया जाता है।