उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में खनिज विभाग के चेकपोस्ट बैरियर पर दो दिन पहले बिना जांच करायें भाग रहे ट्रकों पर पुलिसकर्मियों द्वारा पत्थरबाजी करने के मामले मे पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को बताया कि लोढ़ी स्थित खनिज विभगा के चेकपोस्ट के समीप शुक्रवार की रात खनन सर्वेयर योगेश शुक्ला की तरफ से ट्रकों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान टोल प्लाजा की तरफ से तेज गति से कई ट्रक आते हुए दिखाई दिए।
जिसके बाद सर्वेयर और उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक चेकपोस्ट पर लगाए गए बैरिकेडिंग तोड़ते हुए सर्वेयर को कुचलने का प्रयास करते हुए भागने लगे। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया। जब ट्रक चालकों ने वाहनों को नहीं रोका तो पुलिस कर्मियों ने पत्थर मारकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसके बाद भी वाहन लेकर चालक फरार हो गए।
इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो व घटना की जानकारी के बाद एसपी ने जांच बैठा दी। जांच में पता चला कि चेकपोस्ट पर तैनात थाना कोन के हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, शक्तिनगर थाने के कांस्टेबल अमरेंद्र कुमार, ओबरा थाने के कांस्टेबल अनुराग तिवारी की तरफ से ट्रकों पर पत्थर चलाया गया था।
जिसके बाद एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया व प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज गोपाल जी गुप्ता को भी लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों का ट्रकों को रोकने का तरीका गलत था। जांच कराने के बाद चेकपोस्ट पर तैनात तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा लापरवाही में प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है।