(www.arya-tv.com) काशी मठ संस्थान वाराणसी के उत्तराधिकारी स्वामी संयमेंद्र तीर्थ महाराज ने रामलला के दर्शन किए। उन्होंने प्रभु राम के बाल स्वरूप के लिए 48 ग्राम सोने की माला और 167 किलोग्राम चांदी समर्पित की है। ये चांदी रामलला के गर्भगृह और सिंह द्वार पर लगाई जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण कार्य को देखा।
सुरक्षाकर्मियों और मंदिर निर्माण में लगे कारीगरों और श्रमिकों को प्रसाद बांटा। इस दौरान उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा के श्री महन्त महेश्वरदास महाराज और उदासीन आश्रम रानोपाली अयोध्या के महंत भरतदास महाराज भी उपस्थित रहे।दरअसल, तैयारी है कि रामलला के गर्भ गृह से लेकर शिखर तक स्वर्ण की सजावट होगी। भगवान रामलला के मंदिर में स्थापित की जाने वाली स्थायी रामलला की मूर्ति के लिए 108 सोने के सिक्के का हार पहनाया जाना है। हरिद्वार मठ काशी पीठाधीश्वर के तरफ से ट्रस्ट के पास इसका निवेदन आया था। उन्होंने स्थायी मूर्ति की माप मांगी थी।