भूमाफिया ने बाढ़ प्रभावित कछारी में कर डाली प्लाटिंग:अवैध प्लाटिंग पर हुए निर्माण पर चला बुलडोजर

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से बिना नक्शा और लेआउट पास कराए प्लाटिंग करने वालों पर कार्रवाई का दौर जारी है। इस कड़ी में बृहस्पतिवार को पीडीए ने पुलिस की मौजूदगी में कैंट थाना क्षेत्र के बेली कछार में तकरीबन 18 बीघे में की गई अवैध प्लाटिंग पर हुए निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय की टीम ने गुरुवार को मऊ सरिया कछार में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया। कछार के आराजी संख्या 368 3069 और 370 में 10 बाई के अलावा 8 बीघा जमीन पर हो रहे निर्माण को भी ढहा दिया। कुल 18 बीघा में हो रहा निर्माण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आता है।

गंगा का जलस्तर 81 मीटर के ऊपर जाते ही इस क्षेत्र के घरों में पानी भर जाता है। लोग बाढ़ प्रभावित हो जाते हैं। लोगों ने भू माफिया से प्लाट खरीद कर बाउंड्रीबाल बनवा ली थी। पीडीए दस्ता बृहस्पतिवार को पहुंचा और सभी पर बुलडोजर चलवा दिया। कई प्लाटों पर निर्माण कार्य चल रहा था। उन्हें भी ध्वस्त करा दिया गया। इस दौरान काम कर रहे मिस्त्री और मजदूर भाग खड़े हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकान बनवा रहे लोग अपना निर्मानाधीन आशियाना ढहता देखते रहे। कोई कुछ बोल नहीं पाया।

करीब 18 बीघे की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। इस दौरान प्लाटिंग स्थल पर बनाई गई चहारदीवारी को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया और प्लाटिंग करने वालों लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करने को कहा गया है।

पीडीए के जोनल अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय बताया कि जिस अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला है, उसकी कीमत 30 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इस भूमि पर प्लाटिंग करने वाले लोगों ने खरीददारों को धोखा दिया है। इस भूखंड का न तो भूमि परिवर्तन कराया गया है और न ही लेआउट पास कराया गया है। जिसकी वजह से यह कार्रवाई की गई है।