(www.arya-tv.com)पायल घोष ने पिछले दिनों अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। अब पायल भूख हड़ताल करने जा रही हैं। एक दिन पहले पायल वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस के द्वारा अनुराग पर कोई एक्शन लिए जाने पर यह फैसला लिया है। इतना ही नहीं अब वे मंगलवार 29 सितंबर को महाराष्ट्र के गवर्नर से भी मुलाकात करेंगी।
पायल ने पुलिस पर उठाए सवाल
पायल ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी कंपलेन का स्टेटस पूछा। वहीं उन्होंने मीडिया से कहा कि एक हफ्ता हो चुका है एफआईआर किए हुए। पुलिस ने मुझे तो पूछताछ के लिए बुला लिया, लेकिन अभी तक अनुराग को गिरफ्तार नहीं किया। न ही उनसे कोई पूछताछ की। पायल ने कहा कि अनुराग के रसूख के चलते पुलिस उसे अरेस्ट नहीं कर रही है, ऐसा फायदा आखिर कितने लोगों को मिल रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखी बात
इसके बाद सोमवार को पायल ने यूनियन मिनिस्टर रामदास आठवले से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां पायल ने बताया कि वे कल यानी मंगलवार को महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे पुलिस के द्वारा अनुराग कश्यप के खिलाफ अब तक कोई एक्शन न लिए जाने पर भी चर्चा करेंगी।