- पाविनी शुक्ला व प्रशांत शर्मा ने अनाथालय को भेंट किये स्मार्ट टी.वी
- बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई के लिए काम आयेगा
(www.arya-tv.com)महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद लखनऊ में किशोर न्याय बालकों की कुल 29 संस्थाएं संचालित की जा रही हैं। इसमें 8 राजकीय तथा 21 एनजीओ द्वारा संचालित हैं इन संस्थाओं में अनाथ बच्चे,देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे तथा विधि का उल्लंघन करने वाले किशोर आवासित हैं।
वर्तमान में उक्त संस्था में संसाधनों के अभाव के कारण ऑनलाइन शिक्षा का प्रबंध नहीं है जबकि आजकल ऑनलाइन शिक्षा सामान्यता प्रचलन में आ चुकी है साथ ही तकनीकी प्रगति हेतु ऑनलाइन शिक्षा अत्यावश्यक है वर्तमान में कोविड-19 के प्रभाव तथा लॉकडॉउन के दृष्टिगत ऑनलाइन शिक्षा संस्थानों में उपलब्ध कराना अनिवार्य हो गया है। मुख्यमंत्री ने भी सभी बच्चों को यथासंभव ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया है संसाधनों के बिना इन संस्थाओं में निवास कर रहे बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा का समुचित अवसर नहीं मिल पा रहा है
इसी क्रम में आज लखनऊ के निवासी श्रीमती पालोमी पाविनी शुक्ला एवं उनके पति प्रशांत शर्मा द्वारा जन सहयोग के माध्यम से इन संस्थाओं में आवासित बच्चों हेतु करते हुए 27 स्मार्ट टी.वी. भेंट किये जा रहे हैं। साथ ही इन संस्थाओं में आवश्यकतानुसार इंटरनेट सुविधा तथा स्मार्ट टीवी पर ऑनलाइन शिक्षा हेतु प्रशिक्षण भाी दिया जा रहा है । इन स्मार्ट टीवी से इन संस्थानों में रह रहे बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए शिक्षा, न केवल कोविड-19 की लॉकडॉउन अवधि में बल्कि भविष्य में भी सुगम हो जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता
आज इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती मीना कुमारी मीना प्रमुख सचिव महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इन स्मार्ट टीवी को लखनऊ के आशियाना क्षेत्र से प्राप्त किया गया जिसके उपरांत उन्हें सैनीटाइट कर के विभिन्न स्थानों पर बच्चों के लिए स्थापित किया जाएगा। बच्चों का स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराने के लिए श्रीमति मीना ने पाविनी शुक्ला व प्रशान्त शर्मा को तथा उनके साथियों का धन्यवाद दिया है। सारे कार्यक्रम का समन्वय व संचालन सर्वेश पांडे लखनऊ द्वारा किया गया।
जाने पाविनी शुक्ला के बारे में
श्रीमति पॉलोमी पाविनी शुक्ला मा.उच्चतम न्यायालय में अधिवक्ता हैं तथा अनाथ बच्चों के लिए कई वर्षों से काम कर रही हैं ।उन्होंने भारत में अनाथ बच्चों की दयनीय स्थिति पर एक किताब का भी प्रकाशन किया है जिसका नाम Weakest on earth-orphans of india है। श्रीमति पाविनी शुक्ला द्वारा बच्चों को बराबर का अधिकार के लिए एक जनहित याचिका भी दायर की गयी थी। इनके पति श्री प्रशांत उत्तर प्रदेश कैडर के प्रशासनिक अधिकारी है।
सहयोगी साथियों के नाम जिनकी इसमें सहाभागिता रही
इसके साथ ही निलय रस्तोगी,भाव्या कपूर,श्री जैन अंसारी,जावेद रहमानी,चरणप्रीत बग्गा,फैजी यूनुस,सैफी यूनुस, सार्थक रस्तोगी, संजीत सिंह तलवार, हरशीना तलवार, राघव रस्तोगी, हसीन खान, कुणाल सेठ, करन पाल सिंह, नन्देश प्रसाद, रितेश तिवारी, अमित श्रोती, सुमित श्रोती, वरूण अरासु, शमोना खान, समीर अग्रवाल, लखनऊ राउंड संगठन तथा लखनऊ राउंड टेबल महिला संगठन सम्मिलित रहे।