(www.arya-tv.com)अभिनेता राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड और ‘सिटीलाइट’, ‘नानू की जानू’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस पत्रलेखा के पिता अजीत पॉल का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पिता की हार चढ़ी हुई फोटो साझा की और इमोशनल पोस्ट लिखकर उनके निधन की जानकारी फैन्स को दी। हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट में पिता के निधन की वजह उजागर नहीं की है।
पोस्ट में क्या लिखा पत्रलेखा ने
पत्रलेखा ने लिखा है- मैं गुस्से में हूं। मैं दुखी हूं। मेरे पास शब्द खत्म हो गए हैं। यह दर्द, यह दुख मुझे तोड़ रहा है। आप बिना कुछ कहे चले गए पापा। आई लव यू। हम हमेशा आपका हिस्सा रहेंगे और आप हमेशा हम में जिंदा रहेंगे। आशा है कि मैं आपको गर्व महसूस करा सकती हूं। हमें अदभुत जिंदगी देने के लिए शुक्रिया। हमें बेहतर जिंदगी देने के लिए आपने बहुत कड़ी मेहनत की। आप सबसे अच्छे पिता और सबसे अच्छे पति थे। आपने अपने काम से प्यार किया और इसमें आप सबसे बेहतर थे। आपके सभी दोस्त मुझसे कह रहे हैं कि आप बहुत अच्छे दोस्त, फिलोसोफर और उनके मार्गदर्शक थे। सी यू पापा…आई लव यू।”
2014 से रिलेशनशिप में हैं राजकुमार-पत्रलेखा
पत्रलेखा ने 2014 में रिलीज हुई डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म ‘सिटीलाइट’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव नजर आए थे। यहीं से पत्रलेखा और राजकुमार राव का अफेयर शुरू हुआ। एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने बताया था कि उनके पिता उन्हें अकाउंटेंट बनाना चाहते थे। लेकिन एक्टिंग में रुचि होने के चलते वे फिल्मों में आ गईं।