पटना में शख्स की गोली मारकर हुई हत्या का वीडियो आया, पहले बात की… फिर बदमाशों ने ठोका

# ## National

(www.arya-tv.com) पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में गुरुवार (06) की शाम बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नवाब बहादुर रोड में घटना को अंजाम दिया गया था. गोली लगने के बाद व्यक्ति को एनएमसीएच पहुंचाया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. अब हत्या की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चार की संख्या में बदमाश दिख रहे हैं. इसमें एक व्यक्ति स्कूटी से आया था. पहले सभी लोग सड़क पर कुछ बातचीत कर रहे होते हैं और देखते ही देखते एक ने शख्स के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही वह व्यक्ति जमीन पर गिर जाता है. दूसरा एक व्यक्ति भी उस पर गोली चलाता है. इसके बाद एक व्यक्ति देखने आता है.

थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुई घटना

गोली मारने के बाद आराम से सभी बगल की गली से निकल जाते हैं. इसके बाद बदमाशों में से ही एक व्यक्ति आता है और वहां से स्कूटी लेकर जाता है. यह घटना खाजेकलां थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुई होगी.

पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया है कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है. मृतक की पहचान खाजेकलां निवासी 45 वर्षीय औरंगजेब उर्फ मुनमुन के रूप में हुई जो अपने घर के नजदीक से बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने उन पर कई गोलियां चला दी. गोली लगते ही जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे. इस बीच अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए.

खाजेकलां थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना मौके पर पहुंचे और मुनमुन को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी. वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य को जुटाया जा रहा है.