5 घंटे में दिल्ली से हावड़ा, पटना, आरा में स्टेशन, जानें बिहार में कब से दौड़ने वाली है बुलेट ट्रेन

# ## National

(www.arya-tv.com)  बिहार में बुलेट ट्रेन कब से शुरू हो रहा है. ये ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. पहले राजधानी फिर दूरंतो, जनशतब्दी, गरीब रथ, तेजस, वंदे भारत और बुलेट ट्रेन.  बुलेट ट्रेन की शुरूआत वैसे तो देश में सबसे पहले मुंबई-अहमदाबाद के बीच होने जा रही है लेकिन बहुत जल्द बिहार से भी होकर बुलेट ट्रेन हवा से बातें करती नजर आएंगी. दरअसल बिहार से होकर गुजरने वाली बुलेट ट्रेन का रूट तय हो गया है.

बुलेट ट्रेन दिल्ली से हावड़ा के बीच चलेगी और इसके रास्ते में बिहार के चार स्टेशन बनेंगे. इन स्टेशनों के नाम हैं बक्सर, आरा, पटना और गया. बुलेट ट्रेन के रूट की बात करें तो ये दिल्ली से शुरू होकर मेरठ, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, पटना, गया से होते हुए हावड़ा तक जाएगी. इस रूट की लंबाई लगभग 1,500 किलोमीटर होगी. बुलेट ट्रेन की गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी यह ट्रेन दिल्ली से हावड़ा तक की दूरी लगभग 5 घंटे में पूरी करेगी.

बिहार में बुलेट ट्रेन के लिए 2024 में भूमि अधिग्रहण शुरू होगा. ट्रैन का निर्माण 2026 में शुरू होगा और 2030 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है. बताते चलें कि भारतवासी अपने देश में बुलेट ट्रेन चलते देखने का अकसर सपना देखा करते थे. चाहे पूर्ववर्ती सरकार हो या वर्तमान सरकार. जब भी संसद के पटल से देश में रेल मंत्री रेल बजट पेश करते थे तब देशवासियों को लगता था कि देश को बुलेट ट्रेन की सौग़ात मिलेगी, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अपने आम बजट के दौरान पूरा किया. अब अहमदाबाद के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट पर भी बहुत जल्द बुलेट ट्रेन रफ़्तार भरती नजर आयेगी.