जर्जर रेलवे क्वार्टर में मिली 4 दिन पुरानी लाश:हत्या की आशंका:शिनाख्त की कोशिश

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में छिवकी रेलवे स्टेशन की रेलवे कालोनी में जर्जर पड़े क्वार्टर में मंगलवार शाम को एक युवक की सड़ी गली लाश पाई गई। क्वाटर से दु़र्गंध उठने पर एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर उसके शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी। लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।

लोगों का कहना था कि अगर नॉर्मल व्यक्ति, वहां बीमारी या स्वाभाविक मौत से मरता तो उसके पास कोई न कोई डॉक्यूमेंट, कागज, पर्स, मोबाइल कुछ न कुछ तो होता, लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला है। इसलिए ज्यादातर उम्मीद है कि उसकी हत्या की गई है।

कोई डॉक्यूमेंट, मोबाइल या सामान नहीं मिला

नैनी कोतवाली अंतर्गत चौकी प्रभारी छिवकी संदीप यादव ने बताया कि छिवकी के खाली रेलवे क्वार्टर में शाम को 36 वर्षीय एक युवक की लाश मिली। लाश लगभग तीन से चार दिन पुरानी थी। जिससे दुर्गंध उठ रही थी। उधर से गुजरे राजगीर ने पुलिस को सूचना दी। युवक नीली चेकदार शर्ट व स्किन कलर की ट्राऊॅजर पैंट पहने हुआ था। उसके पास कोई डॉक्यूमेंट, मोबाइल या सामान नहीं मिला है। जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। चौकी इंचार्ज संदीप ने बताया कि अभी यह भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कुछ की मौत कैसे हुई है। जब तक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना आ जाए। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।