(www.arya-tv.com) 25 नवंबर से शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र आज समाप्त हो रहा है। सत्र में विपक्ष ने कई बार हंगामा किया। हर बार की तरह इस बार भी अदाणी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरा। इसके बाद उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इस शीतकालीन सत्र के समापन से ठीक एक दिन पहले संसद के मुख्य द्वार पर एनडीए और कांग्रेस सांसद के बीच खासा टकराव देखने को मिला। धक्का-मुक्की में भाजपा के दो सांसद घायल हो गए। इसे लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इस सत्र के दौरान कुछ अहम विधेयक भी पारित हुए।
अदाणी मुद्दे पर हंगामा
शीतकालीन सत्र में राज्यसभा और लोकसभा में कांग्रेस ने अदाणी मुद्दे को लेकर भाजपा को एक बार फिर घेरा। विपक्षी दलों के नेताओं ने रिश्वतखोरी के आरोप में अदाणी समूह के संस्थापक अध्यक्ष गौतम अदाणी और अन्य पर अमेरिकी अदालत में अभियोग चलाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन नोटिस दिया। संसद के दोनों सदनों में अध्यक्ष ने बहस की अनुमति देने से इनकार कर दिया और कार्यवाही स्थगित कर दी।
संभल हिंसा पर हंगामा
संसद सत्र में संभल हिंसा पर भी जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने जा रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रोके जाने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया। इसे लेकर लोकसभा स्थगित भी की गई।
वक्फ जेपीसी का बढ़ाया गया कार्यकाल
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ाया गया। अब जेपीसी का कार्यकाल बजट सत्र के आखिरी दिन तक रहेगा। जेपीसी को वक्फ विधेयक पर अपनी रिपोर्ट संसद की शीतकालीन सत्र में पेश करनी थी, लेकिन विपक्षी सांसदों की मांग पर इसका कार्यकाल बजट सत्र के आखिरी दिन तक बढ़ा दिया गया।
राज्यसभा में मिली नोटों की गड्डियां
इस सत्र में राज्यसभा में नोटों की गड्डियां भी मिलीं। कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट से नोटों की गड्डी मिलने के बाद जमकर बवाल हुआ। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और पीयूष गोयल ने इस मामले की जांच की मांग की। जबकि विपक्ष इस मामले में सत्ता पर अहम मुद्दों से भटकाने और संसद की कार्यवाही न चलने देने का आरोप लगाया।
जॉर्ज सोरोस मुद्दे पर हंगामा
भाजपा सांसदों ने जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामा किया। सांसदों ने कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का जॉर्ज सोरोस से संबंध है। बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उसमें सोरोस की भी भूमिका है।
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
कांग्रेस ने राज्यसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। 60 सदस्यों ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस राज्यसभा महासचिव को सौंपा। हालांकि बाद में इसे खारिज कर दिया गया।
संविधान दिवस पर चर्चा
लोकसभा में संविधान दिवस पर चर्चा की गई। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने सरकार पर हमला बोला। जवाब में गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला बोला।
आंबेडकर मुद्दे पर बवाल
संसद में आंबेडकर के मुद्दे पर भारी बवाल मचा। चर्चा के दौरान राज्यसभा में अमित शाह ने कहा कि ‘अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। आंबेडकर का नाम सौ बार लें, लेकिन आंबेडकर के बारे में कांग्रेस पार्टी का भाव क्या है, ये मैं बताता हूं।’ इसे कांग्रेस ने आंबेडकर का अपमान करार दिया। कांग्रेस ने इस पर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।
संसद में धक्का-मुक्की, राहुल गांधी पर मुकदमा
आंबेडकर से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई। आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्कामुक्की की, जिस वजह से वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए। संसद भवन परिसर में धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।