ये मंत्री जी रहेंगे तो… नीट पेपर लीक पर लोकसभा में चर्चा, अखिलेश यादव ने साधा निशाना

# ## National

(www.arya-tv.com)  लखनऊः लोकसभा में सोमवार से मानसून सत्र शुरू हो गया है. सत्र के शुरू होते ही लोकसभा में नीट पेपर लीक पर चर्चा हुई. इस चर्चा में हिस्सा लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सरकार ने पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाया है.’ अखिलेश यादव ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र यादव से सवाल करते हुए कहा, ‘सेंटर वाइज जो बच्चों को नंबर मिले हैं, उनका लिस्ट जारी किया जाएगा?’ अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी सीटें 30 हजार हैं और हर सेंटर पर दो हजार से ढाई हजार बच्चे पास हुए हैं. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि ये मंत्री जी रहेंगे तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा.

वहीं अखिलेश यादव के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस बार की परीक्षा में पिछड़ा और दलित समाज के बच्चों ने कमाल किया है तो हम उनकी पात्रता को चुनौती नहीं दे सकते. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर सभी बच्चों की लिस्ट जारी है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है और वहां सभी तथ्य रखे गए हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो वहां भी पेपर लीक होते थे.

अखिलेश यादव के बाद राहुल गांधी ने नीट के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब मंत्री जी को देना होगा. यह सब पर दोष मढ़ रहे हैं. लेकिन अपने ऊपर जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं. देश भर के लाखों छात्रों के भविष्य का यह सवाल है, जो वह महसूस करते हैं यह विपक्ष के लोग भी महसूस कर रहे हैं.’