- अमीनाबाद स्थित घंटाघर पार्क में पार्किंग स्थल का शुभारंभ, यातायात को मिलेगी राहत
लखनऊ। अमीनाबाद क्षेत्र में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा विकसित किए गए नए पार्किंग स्थल का मंगलवार को भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना । इस अवसर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
गौरतलब है कि नवंबर महीने में मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा अमीनाबाद स्थित घंटाघर पार्क परिसर का निरीक्षण किया गया था। उस दौरान उन्होंने पार्क में फैले अतिक्रमण और गंदगी को हटाने, स्थान का सौंदर्यकरण करने तथा यहां एक व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए थे। मंत्री के निर्देशों का संज्ञान लेते हुए नगर निगम प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पार्किंग परियोजना को निर्धारित समय में पूरा कर लिया।
