(www.arya-tv.com) परिणीति चोपड़ा और AAP सांसद राघव चड्ढा ने हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। मंदिर का एक इनसाइड वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में राघव-परिणीति मंदिर में सेवा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में राघव-परिणीति बर्तन धोते और दूसरे की मदद करते हुए दिख रहे हैं
कपल ने मुस्कुराते हुए की मंदिर में सेवा
वीडियो में राघव-परिणीति मंदिर में बर्तन धोते हुए सेवा दे रहे हैं। इस दौरान कपल एक-दूसरे से बातचीत करते और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान परिणीति व्हाइट सलवार सूट में दिखीं। उन्होंने अपने सिर को दुपट्टे से ढक रखा था। वहीं, राघव व्हाइट कुर्ता पजामा और ग्रे कलर की नेहरू जैकेट में दिखे। उन्होंने भी अपने सिर को ऑरेंज स्कार्फ से ढक रखा था।
यूजर्स ने दिए वीडियो पर मिक्स्ड रिएक्शन
परिणीति-राघव के गोल्डन टेम्पल जाने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स मिक्स्ड रिएक्शन दे रहे हैं। मंदिर में कपल को सेवा करते हुए देख एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- सेवा लोगों को दिखाने के लिए नहीं की जाती, सच्चे मन से की जाती है। लेकिन, नेता और एक्टर्स सब कुछ सिर्फ दिखावे के लिए ही करते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा- ये लोग कैमरे के सामने आने के लिए सेवा नहीं कर रहे हैं बल्कि ये जहां भी जाते हैं, कैमरा इनके पीछे आ जाता है।
इस बार मंदिर जाना मेरे लिए और भी खास है : परिणीति
राघव-परिणीति शनिवार को स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने गए थे। परिणीति ने सोशल मीडिया पर इस विजिट की एक फोटो भी शेयर की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- इस बार राघव के साथ मंदिर जाना मेरे लिए पहले से कहीं ज्यादा खास था। वाहे गुरु दा खालसा वाहे गुरु दी फतेह!