परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट रद्द;15000 का पर्सनल बॉण्ड भरने को कहा

# ## National

(www.arya-tv.com)ठाणे की कोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट रद्द कर दिया है। ठाणे पुलिस के सामने परमबीर पेश होने के बाद अदालत ने यह फैसला दिया है। अदालत ने यह शर्त लगाई है कि आगे जांच टीम के बुलाने पर परमबीर को उनके सामने हाजिर होना पड़ेगा। परमबीर के खिलाफ यह वारंट सोनू जालना केस में जारी हुआ है। कोर्ट ने उन्हें 15000 का पर्सनल बांड भरने को भी कहा है