पंतनगर एयरपोर्ट पर तैनात ATS कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत, महिला की वेशभूषा में मिला शव

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट पर एटीसी के पद पर तैनात कर्मचारी की उसी कमरे के पंखे पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटका हुआ मिला है. मृतक ने महिला की वेशभूषा धारण कर रखी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी.

उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल के इंचार्ज के पद पर तैनात आशीष कुमार चौसाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृत्यु के समय मृतक महिला की वेशभूषा धारण किए हुए था. मौत की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि कर्मचारी के घर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कई संदिग्ध वस्तुओं और मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में फंखे से लटका मिला शव

मिली जानकारी के अनुसार पंतनगर एयरपोर्ट पर एटीसी के पद पर तैनात आशीष कुमार चौसाली सुबह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे, इसके बाद उनके रूम पार्टनरों और अन्य कर्मचारियों ने उनको आवाज दी, लेकिन कमरे के अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिलने के बाद आनन फानन में गेट तोड़कर कर्मचारी जब कमरे में पहुंचे, तो देखा कि मृतक महिला की वेशभूषा धारण कर पंख से झूला हुआ था, जिसके बाद सहकर्मियों ने फंदे से नीचे उतरकर आनन फानन में रुद्रपुर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच के मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट पर एटीसी के पद पर तैनात कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कई संदिग्ध वस्तुओं को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा