सायरन बजते ही हड़कंप! सीएम योगी के सामने मॉक ड्रिल… हवाई हमले से लेकर आग बुझाने तक का LIVE

# ## Lucknow

सबकुछ सामान्य दिख रहा था लोग अपनी जीवनचर्या में लगे हुए थे। जनजीवन बिल्कुल सामान्य तरीके से चल रहा था कि अचानक कंट्रोल रूम से रेड अलर्ट की सूचना आती है। सायरन बजाया जाता है और ब्लैकआउट की स्थिति हो जाती है। फाइटर जेट द्वारा बमबारी एवं विस्फोट की तेज आवाज़ों के साथ आपातकालीन परिस्थिति दिखाई जाती है। सायरन बजते ही नागरिक तय सुरक्षा मानक अपनाते हुए बंकर की ओर भागते हैं। पुलिस लाइन लखनऊ में नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल में कुछ इस तरह का अभ्यास देखने को मिला।

इस दौरान पेट्रोल, लकड़ी एवं गैस सिलेंडर से उत्पन्न आग की घटनाओं से बचाव के उपाय भी प्रदर्शित किए गए। रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर में आग, चलती कार में विस्फोट तथा मैदान में घायल नागरिकों की स्थिति और उन्हें बचाने का सिलसिला क्रमवार दर्शाया जाता रहा। लगभग दो मिनट बाद ऑल क्लियर सायरन बजाया गया। आईसीओ द्वारा कंट्रोल रूम को हताहतों की संख्या एवं स्थिति की जानकारी दी गई तथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस को तत्काल सूचना दी गई। स्वयंसेवकों द्वारा घायलों की सहायता एवं सुरक्षित नागरिकों को स्थानांतरित करने का कार्य किया गया। कुछ मिनटों बाद अव्यवस्था पर ब्रेक लगा। पुलिस लाइन में कुछ इस तरह मॉक ड्रिल के दृश्यों से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गणमान्य लोग रूबरू हुए। मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने उनका स्वागत किया। दृश्यों की सजीवता देख लोगों ने तालियां बजाईं।