उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे जनप्रतिनिधियों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म होती नजर आ रही हैं. एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार इस बात की संभावना जताई जा रही है कि कल सुबह यानी 21 जून को प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इस बार चुनाव में एक नई चीज सामने आई है. जोकि चुनाव दो चरण में करने की संभावना जताई जा रही है. पहला चरण 6 से 8 जुलाई को किया जा सकता है, जबकि दूसरा चरण 12 से 14 जुलाई के आसपास किया जा सकता है. वहीं 17 से 20 जुलाई के आसपास मतगणना होने की संभावना है.
यहां बता दें कि प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर पिछले लंबे समय से लगातार इस बात की मांग की जा रही थी कि प्रदेश में पंचायत चुनाव कर दिया जाए, लेकिन पंचायत चुनाव किन्हीं कारणों से लगातार टलते हुए नजर आ रहे थे. अब पंचायत चुनाव की घड़ियां नजदीक आती हुई दिखाई दे रही हैं.
कांग्रेस और भाजपा ने शुरू की तैयारी
फिलहाल पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही तैयार हैं. दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने नेताओं की रायशुमारी शुरू कर दी है और जल्द ही अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को मैदान में उतरने के लिए दोनों ही पार्टियों नाम का ऐलान भी करेंगी.
उधर प्रदेश सरकार ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. अब सिर्फ चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने की देर है. जिसके बाद कल से प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज जाएगा.
2027 का सेमीफाइनल है पंचायत चुनाव
यहां बता दें कि उत्तराखंड में 2027 में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसके लिए आगामी पंचायत चुनावों को सेमी फाइनल माना जा रहा है. इसमें प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अभी से जोरआजमाइश कर रहीं हैं. अभी भाजपा सत्ता में है तो उसकी मजबूती साफ़ नजर आ रही है, कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले के साथ पार्टी की अंतर्कलह से भी निपटना है.