यूपी पंचायत चुनाव में घट सकते हैं ग्राम पंचायतों के 4600 वार्ड, जानें क्या होगा इस बार खास?

# ## UP

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव होने हैं और इसे लेकर अब प्रशासनिक तौर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जानकारी के अनुसार परिसीमन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है और इसमें ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्ड भी शामिल हैं. इसकी प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त तक चलने वाली है. इसके तहत निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा और वार्ड के परिसीमन के बाद इसका ब्योरा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा दिया जाएगा.

प्रशासनिक तौर पर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. शासन ने ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्ड के परिसीमन का कार्यक्रम जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ये कार्य 18 जुलाई से शुरू होकर छ: अगस्त को निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची के प्रकाशन के साथ संपन्न होगा. इस संबंध में पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार ने परिसीमन से संबंधित अधिसूचना जारी की.

जानकारी के अनुसार 18 से 22 जुलाई के बीच ग्राम पंचायतवार जनसंख्या अवधारण को सुनिश्चित किया जाएगा. 23 से 28 जुलाई के बीच ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची की तैयारी और उसका प्रकाशन किया जाएगा. 29 जुलाई से दो अगस्त के बीच प्रस्तावित वार्डों पर आपत्तियां ली जाएंगी. तीन से पांच अगस्त के बीच आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. अंत में छ: अगस्त को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा और निर्धारित समय सीमा के अंदर कराने के लिए तय समय सारिणी का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

जानिए आपके गांव में क्या होगा बदलाव?

बात 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की करें तो इसमें राज्य में जिला पंचायत सदस्य के 3.050, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,845 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 7,32,643 वार्ड थे. इस बार शहरी निकायों का विस्तार हो जाने से 512 ग्राम पंचायतें कम हो गई हैं, जबकि 11 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है. इस दौरान कुल 58195 ग्राम पंचायतें थी अब राज्य में 57694 ग्राम पंचायतें रह गई हैं. ग्राम पंचायतों के लगभग 4600 वार्ड, क्षेत्र पंचायत के लगभग 250 और जिला पंचायत के लगभग 12 वार्ड घट सकते हैं.

प्रत्याशी हो जाएं तैयार

नए बदलाव के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रण में जोर आजमाने वाले प्रत्याशियों को भी खासी मेहनत करनी होगी. जो पिछली सूचनी को आधार बनाकर तैयारी में जुटे हैं उन्हें अब इस बदलाव के साथ सामने आना होगा.