सेमीफाइनल में हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई पाकिस्तानी टीम, कई दिग्गजों ने किया प्रोत्साहित

# ## Game

(www.arya-tv.com) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर फाइनल की टिकट हासिल कर ली है। अब 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इस टूर्नामिट का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने नॉकआउट मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का रिकॉर्ड भी बरकरार रखा है इस हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

इस बड़े मैच में टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान और फखर जमान की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का लक्ष्य खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस की जोड़ी ने अंत में अहम पारियां खेत कर 5 विकेट से जीत दिलाई। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम का सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई पाकिस्तानी टीम, कई दिग्गजों ने किया प्रोत्साहित भी किया।

कू यूजर का मानना है कि पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीतने में नाकाम रही है , मैच के दौरान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बिना रिव्यू लिए ही पवेलियन लौट गए थे जबकि बाद में पता चला कि वह नॉटआउट पे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 नवंबर को खेला जाएगा।