पाकिस्तानी टीम ने पास किया कोरोना का पांचवा टेस्ट, शुरू करेगी अभ्यास

Game

क्राइस्टचर्च (www.arya-tv.com)। न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोविड-19 के पांचवें टेस्ट में नेगेटिव आई है और अब वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद टीम मंगलवार को चरेंटीन से बाहर निकल अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।

टीम ने कहा, पाकिस्तान टीम का पांचवां और आखिरी कोविड-19 टेस्ट 12वें दिन हुआ और इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब स्वास्थ्य मंत्रालय की हरी झंडी मिलने के बाद टीम मंगलवार से चरेंटीन से बाहर निकल कर अभ्यास सत्र में हिस्सा ले सकेगी।

बयान में कहा गया, मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद टीम मंगलवार को चरेंटीन से निकलकर चीसटाउन  जाएगी जहां टी-20 और टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास करेगी। पाकिस्तान टीम का वो सदस्य जो छह तारीख को कोविड पॉजिटिव आया था वह नेगेटिव रिपोर्ट आने तक चरेंटीन में रहेगा।

यह खबर पाकिस्तान टीम के लिए राहत भरी है। जुलाई में क्रिकेट शुरू करने के बाद से कई खिलाडिय़ों ने काफी समय अलग-अलग बॉयो बबल में बिताए हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों के बाद 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी।