रूस में रॉकेट इंजन फटने से पांच परमाणु वैज्ञानिकों की मौत

अग्नि-5 मिसाइल का भारत ने किया परीक्षण तो क्यों विनती करने लगा पाकिस्तान

# ## National

(www.arya-tv.com) भारत की स्वदेशी अग्नि-5 मिसाइल के परीक्षण पर पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीमा पार से आग्रह किया गया है कि बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पूर्व सूचना में निर्धारित समय-सीमा का पालन किया जाए. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा ने इस्लामाबाद में 11 मार्च को भारत की ओर से किए गए मिसाइल परीक्षण पर बयान दिया है.

मुमताज जहरा ने कहा कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पूर्व सूचना पर समझौते के अनुच्छेद 2 में निर्धारित 3 दिवसीय समय-सीमा का पालन नहीं किया है. बलूच ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि पूर्व-सूचना पर समझौते का अक्षरशः पालन किया जाना चाहिए.’’

11 मार्च को किया गया अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण

इससे पहले सोमवार (11 मार्च 2024) को भारत ने अपने ‘मिशन दिव्यास्त्र’ के तहत कई हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेशी अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इसके साथ ही वह उन चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिनके पास एमआईआरवी तकनीक से लैस बैलिस्टिक मिसाइल है.

5,000 किमी की है मार्क क्षमता 

अग्नि-5 मिसाइल की मारक क्षमता 5,000 किमी तक है. इसके जद में चीन के सबसे उत्तरी हिस्से के साथ-साथ यूरोप के कुछ क्षेत्रों सहित लगभग पूरा एशिया आता है.

छोटे परमाणु बमों से लेकर बड़े थर्मो-न्यूक्लियर को लोड करने में सक्षम 

बता दें अग्नि-5 मिसाइल में छोटे परमाणु बम और बड़े थर्मो-न्यूक्लियर हथियारों को भी लोड किया जा सकता है. एमआईआरवी टेक्नोलॉजी की वजह से मिसाइल के ऊपरी हिस्से में 2 से 10 हथियार लगाए जा सकते हैं. जो इसे बेहद खास बनाते हैं.

अग्नि-5 मिसाइल को डीआरडीओ ने है बनाया 

अग्नि-5 मिसाइल करीब 1500 किलोग्राम के परमाणु हथियार को ले जाने में सक्षम है. इसे देश में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने खास बनाया है.