अल्वी बीमार हुए, तो सीनेट स्पीकर ने शहबाज के 31 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्रियों को दिला दी शपथ

# ## International

(www.arya-tv.com)पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद भी सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां राष्ट्रपति की गैर मौजूदगी में शहबाज मंत्रिमंडल के 31 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्रियों ने शपथ ले ली। दरअसल, मंगलवार को बीमारी की वजह से राष्ट्रपति आरिफ अल्वी छुट्टी पर चले गए थे। इसके बाद सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने इन 34 मंत्रियों के साथ 3 सलाहकारों को शपथ दिला दी है। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को राज्य मंत्री बनाया गया है।

20 नए मंत्री बने, बिलावल को जगह नहीं
शहबाज शरीफ ने 31 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री बनाए, 3 सलाहकार बनाए, लेकिन बिलावल भुट्टो को मंत्री नहीं बनाया गया है। हालांकि, उनकी पार्टी के 9 सांसदों को मंत्री बनाया गया है। 20 सांसद पहली बार मंत्री बने हैं।

शहबाज को शपथ दिलवाने से पहले भी बीमार हुए थे अल्वी
पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी शहबाज शरीफ को शपथ दिलवाने से पहले भी बीमार पड़ गए थे। पाकिस्तान में 10 अप्रैल को इमरान की सरकार गिरने के बाद अगले दिन राष्ट्रपति भवन में शहबाज का शपथग्रहण होना था, लेकिन राष्ट्रपति अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने ही शहबाज शरीफ को शपथ दिलाई थी।