इमरान के इस्तीफे की मांग को लेकर आज विपक्ष की रैली; सेना ने कहा- हमें राजनीति में न घसीटें

International

(www.arya-tv.com)पाकिस्तान में आज विपक्षी दलों का गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDM) बड़ी रैली करने जा रहा है। यह रैली सिंध प्रांत के हैदराबाद में होगी। PDM प्रधानमंत्री इमरान खान से इस्तीफे की मांग कर रहा है। उसका आरोप है कि इमरान के दौर में मुल्क तबाह हो गया है। सेना पर विपक्षी दलों की रैली में अड़ंगा लगाने के आरोप लग रहे हैं। इस पर उसने सफाई दी। कहा- हमें सियासत में न घसीटें। इमरान पहले ही इस्तीफे से इनकार कर चुके हैं।

ऐतिहासिक होगी रैली
सिंध में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार है। यहां के हैदराबाद की सड़कों पर तीन दिन से बेतहाशा जाम लग रहा है। अब तक चार लाख लोग हैदराबाद पहुंच चुके हैं और माना जा रहा है कि यह इस शहर में किसी पार्टी या गठबंधन की सबसे बड़ी रैली होगी। सिंध के चीफ मिनिस्टर सैयद मुराद अली शाह ने कहा- 11 पार्टियां इस रैली में शामिल होंगी। यह अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक रैली होगी। हम जानते हैं कि लोगों को किस तरह रोका जा रहा है, लेकिन रोकने वाले भी समझ चुके हैं कि बाजी हाथ से निकल चुकी है।

तमाम विपक्षी नेता मौजूद होंगे
पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की मरयम नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी इस रैली में शामिल होंगे। इनके अलावा पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता मौलाना फजल-उर-रहमान भी यहां मौजूद रहेंगे।

वैसे सरकार की मुश्किलें पहले ही बढ़ गई हैं। विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि अब सर्दी कम हो रही है और सरकार के खिलाफ आंदोलन फिर तेज किया जाएगा। 26 मार्च से इस्लामाबाद मार्च शुरू किया जाएगा। इसमें देश भर से लोग शामिल होंगे।

सेना परेशान
पाकिस्तान में सेना पर आरोप लग रहे हैं कि वो इमरान खान सरकार को बचाने के लिए विपक्षी दलों और उनके कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढा रही है। कई लोगों को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया है। इसके बावजूद लाखों लोग हैदराबाद पहुंच चुके हैं। सेना के प्रवक्ता ने सोमवार रात कहा- हमारा काम मुल्क की हिफाजत करना है। हमें सियासत में घसीटने की कोशिश न करें। हम पहले भी साफ कर चुके हैं और अब भी यही कह रहे हैं कि हमारा लोकतंत्र में यकीन है, लेकिन सियासी मामलों में हम दखल नहीं देते।