इमरान दे सकते हैं इस्तीफा:आज नेशनल असेंबली में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा

# ## International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान की सियासत का आज अहम दिन है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष आज नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा। सदन की कार्यवाही शाम 4 बजे शुरू होगी। गृह मंत्री शेख राशिद का कहना है कि अगर सोमवार यानी आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश हो जाता है, तो 4 अप्रैल को इस पर मतदान होगा। बता दें कि पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव आने के 3 दिन बाद और 7 दिन से पहले वोटिंग होती है।

वहीं सूत्रों के मुताबिक, इमरान सरकार का जाना तय है, क्योंकि पाकिस्तानी संसद में उन्हें बहुमत के लिए 172 सांसदों की जरूरत है, लेकिन करीब 39 सांसद उनका साथ छोड़ चुके हैं। कहा ये भी जा रहा है कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से पहले ही वे अपने पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं। हालांकि, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।इधर, सोमवार को विपक्ष पार्टियों के एक दल पाकिस्तान डेमाक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने सोमवार को इस्लामाबाद में अपना शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। PDM के शक्ति प्रदर्शन में जमियत-ए-इस्लाम फज्ल और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) भी शामिल होंगे। दरअसल, PML-N के उपाध्यक्ष मरियम नवाज और उनकी रिस्तेदार हमजा शहबाज ने लाहौर में एक बड़े मार्च का आयोजन किया था। ये मार्च सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचेगा और विपक्ष की रैली में शामिल होगा।PM इमरान खान ने रविवार को रैली की
इससे पहले रविवार को इमरान खान ने इस्लामाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान अपना शक्ति प्रदर्शन किया। दावा था कि रैली में 10 लाख से ज्यादा लोग आएंगे, लेकिन 1 लाख लोग भी नहीं जुटा पाए। रैली में कई मुद्दों का जिक्र किया। इमोशनल कार्ड भी खेला। कहा- जान जाए या हुकूमत। मैं मुजरिमों को माफ नहीं करूंगा। अपोजिशन के तीन चूहे मुल्क को लूट रहे हैं।

खान ने भाषण में भारत का दो बार जिक्र किया। पहले क्रिकेट को लेकर और दूसरी बार डेवलपमेंट के मुद्दे पर। कहा- आज भारत हमसे हर मामले में आगे है। ये हमारे हुक्मरानों की नालायकी का नतीजा है। 90 के दशक में जब भारतीय टीम पाकिस्तान आती थी तो उनके प्लेयर्स को लगता था कि वो किसी बहुत अमीर मुल्क में आ गए। भारतीय वक्त के मुताबिक, इमरान ने शाम 7.28 बजे भाषण शुरू किया और यह खत्म हुआ रात 9.17 बजे।