(Arya News Lucknow)Kaushal
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले की एक चुनावी रैली हो रही थी तभी वहा पर एक भयानक बम धमाका हुआ जिसमे तकरीबन 128 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है ,और इस धमाके में सैकड़ों लोग भी घायल हुए है .यह बात बलूचिस्तान प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री फ़ैज काकर ने बीबीसी की संवाददाता ख़्वाज़ा नूर नासिर को बताया कि इन धमाकों में बलूचिस्तान अवामी पार्टी के नेता नवाबज़ादा सिराज रईसानी की भी मौत हुई है.
सिराज के भाई और पूर्व सीनेटर लाशीशारी रईसानी ने भी बीबीसी से बातचीत में अपने भाई की मौत की पुष्टि की है.मास्तुंग ज़िले के डिप्टी कमिश्नर ख़ान ख़ान लशहरी ने बीबीसी उर्दू संवाददाता मोहम्मद काज़िम को बताया है कि ये धमाका क्वेटी तेहसाना हाईवे के उत्तर पूर्व और क्वेटा से कोई 35 किलोमीटर दूर हुआ है.और बताया जा रहा इस धमाके में बताया जा रहा है कि इस धमाके के लिए इस्तेमाल बम में आठ से 10 किलोग्राम विस्फोटकों और बॉल बियरिंग का इस्तेमाल किया गया था,यह धमाका इतना भयानक
था .
सिराज रईसानी बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाब असलम रईसानी के भाई हैं और इस इलाक़े में अपने भाई के ख़िलाफ़ ही चुनाव लड़ रहे हैं. उनके भाई असलम स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर पीबी-35 (मास्तुंग) से चुनाव लड़ रहे हैं.और सबसे बड़ी बात ये है की पहले भी इसी इलाक़े में सिराज पर 2011 में भी जानलेवा हमला हुआ था,
लेकिन तब वे हमले में बल बल बच गए थे लेकिन इस में उनके युवा बेटे की मौत हो गई थी.ये हमला कितना बड़ा था, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते एक साल में पाकिस्तान में जितने भी हमले हुए उनमें से सबसे बड़ा ये हमला है.