(Arya News Lucknow )Kaushal :
पाकिस्तान के बहतरीन बल्लेबाज फखर जमान ने बीते रविवार को बुलावायो में जिम्बाब्वे के वीरुध खेले गए पांचवें वन-डे मैच में एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। इस रिकॉर्ड के साथ ही वह विश्व में सबसे तेज 1,000 वन-डे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होने टीम इनसिय के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को पछाड़ दिया है।
28 वर्षीय खिलाड़ी ने इन दिग्गजों को दी मात
जमान की उम्र फिलाल 28 वर्षीय है और उन्होने अपने करियर की 18वीं पारी में यह खास और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विव रिचर्ड्स ने यह 1,000 वन-डे रन विशाल रिकॉर्ड अपने वन-डे करियर की 21वीं पारी में बनाया था। इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान औ स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने 2008 में अपने वन-डे करियर की 24वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ था।
जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल की यह उपलब्धि
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पांचवे वन-डे मैच में जमान ने 83 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 85 रन की बहतरीन पारी खेली। इससे पहले उन्होंने पिछले 4 वन-डे मैचों में क्रमाशः 60, 117*, 43* और 210* रन की पारी भी खेली थी। जमान ने 18 वन-डे में 1065 रन बनाए हैं।
मोहम्मद युसूफ का तोड़ा रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के साथ खेली गई पांच मैचों की वन-डे सीरीज की चार पारियों में जमान ने 455 (117*, 43*, 210* और 85) रन बनाते हुए अपने हमवतन मोहम्मद युसूफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने साल 2002 में इतनी ही पारियों में 405 रन का आकड़ा छुआ था।
मात्र 156 गेंदो मे मारे इतने रन
जानकारी के लिए बता दे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के वीरुध चौथे वन-डे में दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया था। साथ ही वह वन-डे में दोहरा शतक मारने वाले पाकिस्तान के पहले जबकि विश्व के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी महान ओपनर सईद अनवर के 21 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। उस दौरान उन्होंने सिर्फ 156 गेंदों में ही नाबाद 210 रन की शानदार पारी खेली और इमाम उल हक के साथ 304 रन की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी भी करी थी।
21वीं पारी मे हासिल किया यह रिकॉर्ड
जानकारी के लिए जान लीजिए वन-डे क्रिकेट में विव रिचर्ड्स के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रोट, क्विंटन डी कॉक, और बाबर आजम काबिज हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने वन-डे करियर की 21वीं पारी में 1,000 रन का आंकड़ा छू लिया था।
विराट कोहली ने बनाया था यह रिकॉर्ड
इसके बाद दूसरे नंबर पर 3 बल्लेबाज बने हुए हैं- गोर्डन ग्रीनिज, रयान टेन डोसचाटे और अजहर अली, इन तीनों खिलाड़ी ने अपने वन-डे करियर की 23वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके बाद मे तीसरे नंबर पर भी कुल 5 बल्लेबाज काबिज हैं, इन खिलाड़ियों ने अपने वन-डे करियर की 24वीं पारी में यह खास उपलब्धि हासिल की, इस लिस्ट मे विराट कोहली, ग्लेन टर्नर, यासिर हमीद, हाशिम अमला और शिखर धवन भी शामिल हैं।