जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाक में इमरान सरकार के नेता इस मामले पर तरह तरह के बयान दे रहे हैं। पाक विदेश मंत्री मेहमूद कुरैशी ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र परिषद में भी हमें समर्थन मिलना मुश्किल है। हमें मूर्खों के स्वर्ग में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें मान लेना चाहिए कि कश्मीरियों और पाकिस्तानियों के साथ कोई नहीं खड़ा है।
उन्होंने दुनियाभर में रह रहे पाक और कश्मीरी नागरिकों से 370 के मुद्दे को उठाने की अपील की है। ताकि दुनिया को पता चले की कश्मीरी क्या चाहते हैं। कुरैशी ने कहा कि जब भी मोदी यूएन जाएं को कश्मीरियों और पाकिस्तानियों को उसके मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करना चाहिए, इसके लिए एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। मुजफ्फराबाद में बकरीद की नमाज पढ़ने के दौरान उन्होंने यह बातें कही हैं। वहीं पाकिस्तान के राजनयिक रहे अब्दुल बासित ने कहा कि यदि भारत हद पार करे तो युद्ध की ओर बढ़ना चाहिए।
