पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू छात्रा की रहस्यमयी मौत की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। हाईकोर्ट ने इसको लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जांच करने का आदेश दिया था। इसके बाद अधिकारियों ने बुधवार को जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि सिंध प्रांत में लरकाना स्थित विश्वविद्यालय की छात्रा नम्रता कुमारी की संदिग्ध हालात में हुई मौत हो गई थी। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक शहीद मोहतरमा बेनजीर मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा नम्रता की मौत की जांच के सिलसिले में न्यायिक आयोग ने उसके कुछ सहपाठियों, हॉस्टल के वार्डन, विश्वविद्यालय के कुछ और कर्मचारियों को तलब किया है।
इनके अलावा नम्रता के पिता और भाई डॉक्टर विशाल को भी पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है। यह न्यायिक जांच सिंध सरकार के आग्रह पर सिंध हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है। नम्रता का शव 16 सितम्बर को उसके हॉस्टल के कमरे में मिला था।
पुलिस ने नम्रता के दो सहपाठियों को हिरासत में लिया है। इसने पूछताछ की जा रही है।