(www.arya-tv.com) गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की बेटी योगजा सिंह के साथ साढ़े तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसके बाद लोहा व्यापारी आनन्द प्रकाश पर धोखाधड़ी के मामले में थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की बेटी योगजा सिंह का आरोप है कि आनंद प्रकाश ने मकान बेचनेके नाम पर कई बार में 3.48 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है. इससे पहले भी आनंद प्रकाश पर मकान पर कब्जे के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. अब इस मामले में कविनगर पुलिस जांच में जुटी है.
ये है पूरा मामला
अपनी शिकायत में योगजा सिंह ने बताया है कि राजनगर में एक मकान के लिए उनकी आनंद प्रकाश से 5.50 करोड़ में डील हुई थी. एडवांस के तौर पर उन्होंने 10 लाख की पेमेंट की. इसके बाद 2014 में उन्हें कब्ज़ा दिया गया. प्रॉपर्टी पर लोन लेने के लिए उन्होंने 2017 में एग्रीमेंट किया. इस दौरान उन्होंने आनंद प्रकाश को 33.50 लाख रुपए दिए. इसी तरह 2018 से 2023 के बीच उन्होंने 3 करोड़ रुपए का भुगतान किया. योगजा सिंह का आरोप है कि बैंक से 2 करोड़ का लोन स्वीकृत होने के बाद जब उन्होंने रजिस्ट्री के लिए कहा तो आनंद प्रकाश ने उन्हें नोटिस भेज दिया. उनका आरोप है कि साढ़े तीन करोड़ रुपए लेने के बाद आनंद प्रकाश उन्हें किराएदार बताकर निकालने का प्रयास कर रहा है.