विपक्षी दल मोदी सरकार के विकसित भारत के लक्ष्य को बाधित करने की कर रहे हैं साजिश : डॉ. दिनेश शर्मा

Lucknow
  • मोदी सरकार देश के हर नागरिक के सपने को करवाएगी है साकार
  • संघ की गाथा है राष्ट्र भक्ति और सेवा की गाथा
  • पीएम कर रहे हैं गांधी जी के सपनों को साकार

लखनऊ । शास्त्री नगर चौराहा लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति के पास आयोजित जनसभा में गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह मनाया गया इसमें राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्षी ताकते मोदी सरकार के विकसित भारत के लक्ष्य को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं। इन साजिशों से विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। आज देश में जो सरकार है वह प्रत्येक नागरिक के सपनों को साकार कर रही है। इसमें जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं है। विपक्ष पर बंटवारें की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब लोग बंटते हैं तो देश कमजोर होता है पर जब एक रहते हैं तब कोई बाल बांका भी नहीं कर सकता है।

सांसद ने कहा कि आज का दिन विशेष महत्व का दिन है जब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं वही आज आजादी के महानायक महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के रावण पर विजय हासिल करने का दिन है । आज जिन पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है वे सादगी की मिसाल थे। प्रधानमंत्री रहते हुए भी बिना किसी सुरक्षा एवं प्रोटोकाल के अपने निजी कार्यक्रम में शामिल हो जाते थे। २ अक्टूबर को आत्म सम्मान दिवस एवं राष्ट्र निर्माण दिवस बताते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि बापू ने जो आजादी देश को दिलाई है उसे बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी की है। आज दो महापुरुषों की जयंती है दोनेा ने ही देश के लिए अपना जीवन दिया। शास्त्री जी अपने सिद्धान्तों पर अडिग रहने वाले व्यक्ति थे जो कांग्रेस की सरकार के पीएम होने के बावजूद अमेरिका के आगे झुके नहीं थे।देश में कांग्रेस की एक सरकार ऐसी भी थी जिसने मुम्बई पर आतंकी हमले का विदेशी दबाव में जवाब नहीं दिया और पाकिस्तान पर हमले का साहस नहीं कर सकी थी। उस सरकार को आज की कांग्रेस के युवा नेता व उनकी माता जी चला रहे थे। आज देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली ऐसी सरकार है जिसने पाकिस्तानी आतंकी हमलों का घर में घुसकर मुहतोड जवाब दिया है। शास्त्री जी ने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया था जिसमें पूर्व पीएम अटल जी ने जय विज्ञान भी जोड दिया था।

उन्होंने महात्मा को आजादी का नायक बताते हुए कहा कि उनके अहिसंक आन्दोलन ने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी थी। वे आजादी के लिए संघर्ष करने वाली नर्म धारा का नेतृत्व कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने महात्मा के सपनों के अनुरूप भारत को 2047 तक विकसित बनाने का लक्ष्य रखकर कार्य आरंभ कर दिया है। सांसद ने कहा कि आज आरएसएस की राष्ट्र प्रथम के मंत्र के साथ आरंभ हुई देश सेवा की यात्रा के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। कुछ लोगों के साथ आरंभ हुई पहल दुनिया के सबसे बडे सामाजिक संगठन के रूप में सबके सामने हैं। पीएम मोदी ने इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए ही गत दिवस एक डाक टिकट और एक सिक्का जारी किया है। आजादी के बाद पहली बार सिक्के पर भारत मां का चित्र बना है। संघ की गाथा राष्ट्र भक्ति , सेवा की वीरगाथा है।

प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के मंत्र को दोहराया है और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया है। भारत को अब महा शक्तियों के आगे झुकने की जरूरत नहीं है । आज का भारत बुलेट ट्रेन,जहाज,वंदे मातरम ट्रेन से लेकर हर वह चीज बनाएगा जो देश को शक्तिशाली बनाएगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया आनंद जी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल जी ने संबोधित किया। इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र शर्मा संदीप शर्मा राजीव बाजपेई गिरीश गुप्ता पूर्व पार्षद साकेत शर्मा नरेंद्र श्रीवास्तव रजनीश गुप्ता बॉबी दीपक सोनकर तथा अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे।