विपक्ष करता रहा हंगामा इधर परिषद में पास हुआ विधेयक, राज्यपाल की मुहर अभी है बाकी

# ## Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) विधेयक 2021 ने विधान परिषद की अग्निपरीक्षा हो गई पास अब लेगा लव जिहाद पर अंकुश, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कराने के आए दिन मामले सामने आते रहते है। जोरो सोरो से परिषद में हंगामा मचता रहा लेकिन विधान परिषद में इसके बाद में विधेयक पूरे मत से पास हो गया। अब जल्द ही यह विधेयक कानून बन जाएगा।

सिर्फ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अंतिम मुहर लगनी बाकी है। इससे पहले सरकार ने बुधवार को इस विधेयक को विधान सभा में पास कराया था। समाजवादी पार्टी के भारी विरोध और हंगामे के बीच विधान परिषद में योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को विधेयक पास करा लिया। सपा इस बिल के लिए कई संशोधन प्रस्ताव लेकर आई और इसे प्रवर समिति को देने की मांग की।

कांग्रेस और बसपा ने भी सपा का समर्थन किया। सभापति ने सपा के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद सपा सदस्य इस बिल पर मतदान कराने की मांग करने लगे। सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सपा सदस्यों की मांग ठुकरा दी। इस पर सपा सदस्य वेल में आ गए और बिल की प्रतियां फाड़कर हवा में उड़ाने लगे। इसी हंगामे के बीच नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने विधेयक पास करा लिया। भोजनावकाश के बाद शाम साढ़े चार बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई।

नेता सदन ने विधान सभा से पारित चार विधेयकों को सदन की मेज पर रखा। तीन विधेयक ध्वनि मत से पास हो गए, जबकि चौथा विधेयक उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2021 पर हंगामा हो गया। सपा सदस्य इसमें संशोधन का प्रस्ताव लेकर आए। सपा के शशांक यादव ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत धर्म की स्वतंत्रता को यह विधेयक प्रभावित कर रहा है।

नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने इस विधेयक को प्रवर समिति भेजने की मांग की। कांग्रेस के दीपक सिंह ने कहा कि आइपीसी की धारा में जब पहले से प्राविधान है तो यह विधेयक क्यों लाया गया। बसपा के दिनेश चंद्रा ने भी इसे प्रवर समिति को भेजने की मांग की।