Redmi Note 9 Pro को कम कीमत में खरीदने का मिला मौका, जानेें और क्या है इसके फायदे

Technology

(www.arya-tv.arya-tv.com) 23 जनवरी को आखिरी दिन है। आज भी यूजर्स के पास कई स्मार्टफोन को कम कीमत और ऑफर्स में खरीदने का मौका है। सेल के आखिरी दिन बेस्ट डील में मिलने वाले स्मार्टफोन की बात करें तो आप Redmi Note 9 Pro देख सकते हैं। सेल में यह स्मार्टफोन बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध हो रहा है और इसके साथ कई ऑफर्स भी मुहैया कराए जा रहे हैं।

Redmi Note 9 Pro के 4GB और 64GB स्टोरेज माॅडल को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 4GB और 128GB स्टोरेज माॅडल 13,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तोे एसबीआई बैंक के कार्ड पर सीधे 10 प्रतिशत के डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी इन ऑफर्स का लाभ उठाकर Redmi Note 9 Pro को खरीदना चाहते हैं तो आज यानि 23 जनवरी को इस सेल के आखिरी दिन इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर पेश किया गया है और यह एंड्राडइ 10 ओएस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डाॅट डिस्प्ले मौजूद है जो कि 2400 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि इसमें 8 का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें यूजर्स को 16MP के फ्रंट कैमरे की सुविधा उपलब्ध होगी। पावर बैकअप के लिए इसमें 5020mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।