OPPO A91 और OPPO A8 की जानकारी लीक

Technology

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओपो (Oppo) के अगामी स्मार्टफोन ए91 (Opoo A91) और ए8 (Oppo A8) के पोस्टर्स सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। इन पोस्टर्स में दोनों डिवाइसेज के लुक को देखा जा सकता है। इससे पहले भी ए91 और ए8 स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट लीक हुई थी, जिनमें कीमत और फीचर्स की जानकारी मिली थी। 
OPPO A91 और OPPO A8 की संभावित कीमत
ओपो ने ए सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन की ग्लोबल लेवल पर लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इन दोनों डिवाइसेज की कीमत बजट सेगमेंट में रखेगी। हालांकि, असल कीमत और फीचर्स की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
OPPO A91 की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ओपो ए91 में आठ जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज देगी। साथ ही यूजर्स को इस फोन में 4,800 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी। साथ ही बैक पैनल में क्वाड रियर कैमरा का सपोर्ट दिया जाएगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। हालांकि, अन्य सेंसर की जानकारी नहीं मिली है। डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी इसमें नॉच दे सकती है।
OPPO A8 की संभावित स्पेसिफिकेशन
अन्य लीक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को इस फोन के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, लेकिन इसके सेंसर की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, लीक पोस्टर में देखा जा सकता है कि इस फोन में वाटरनॉच मौजूद है। साथ ही यूजर्स को इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, यूजर्स को इस डिवाइस में 4,230 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी।