पाकिस्तान और POK में आतंकियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली एनसीआर में वायुसेना ने अपने फाइटर जेट के जरिए सोनिक बूम (धमाके की सिर्फ आवाज) के साथ ऐलान किया कि बदला ले लिया गया है. 7 मई की आधी रात को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत PoK में स्थित पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस दौरान 9 जगह पर हमला किया गया, जिसमें बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद शामिल है. इसके अलावा मुरीदके, मुरीदके,मुजफ्फराबाद ,कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू और सियालकोट भी लिस्ट में है.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को निशाना बनाए जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारा ऑपरेशन देखा. वे इस ऑपरेशन की पल-पल की अपडेट ले रहे थे. दूसरी तरफ NSA अजीत डोभाल ने अमेरिका-रूस समेत दुनिया के कई देशों को ये स्पष्ट कर दिया की हमला सिर्फ आतंकी ठिकानों पर ही किया गया है न की सैन्य ढांचे पर.
एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
एयर इंडिया ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक उन्होंने कहा कि ताजा हालात को देखते हुए अधिकारियों से आगे की जानकारी मिलने तक 7 मई को दोपहर 12 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इस दौरान अमृतसर जाने वाली दो इंटरनेशनल फ्लाइट को दिल्ली भेजा जा रहा है. इसके लिए हमें खेद है.
पाकिस्तान ने किया बड़ा दावा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ दावा किया है कि भारत ने कुल 24 हमले किए हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. हमले में 8 पाकिस्तानी मारे गए है, जबकि 35 गंभीर रूप से घायल है और 2 लापता है. ये हमला पहलगाम आतंकी अटैक के बाद किया है, जिसमें पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली थी.